
पथरदेवा/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर आदर्श नगर पंचायत पथरदेवा के सभागार में मंडल कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान, पौधरोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर व जनजागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। मंडल अध्यक्ष हरीश उर्फ जिप्पू शाही ने कहा कि भाजपा राजनीति ही नहीं बल्कि सेवा व समर्पण की पार्टी है। कार्यशाला में मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।