Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजनपद के उप डाकघर रतनपुरा में सर्वर की समस्या से ग्राहक परेशान

जनपद के उप डाकघर रतनपुरा में सर्वर की समस्या से ग्राहक परेशान

पोस्ट ऑफिस में अपना पैसा होते हुए भी आवश्यकताओं के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं उपभोक्ता

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )जनपद के रतनपुरा उप डाकघर में 1 जनवरी 2026 से ही सारा कार्य ठप है, जिसके चलते डाक उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने आवश्यक कार्य बस आते हैं और सर्वर फेल होने की सूचना पाकर निराश और मायूस होकर वापस चले जाते हैं।

इसे भी पढ़ें – अब गांव में ही बनेगा और अपडेट होगा आधार,

इस संबंध में जब उप–डाकपाल रतनपुरा ओम प्रकाश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी की सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि व्यवस्थित कार्य प्रारंभ होने में अभी कुछ और समय लग सकता है, इस संबंध में जब जिला डाक कार्यालय मऊ से बात की गई तो वहां से कहा गया कि इसकी सूचना आजमगढ़ प्रधान कार्यालय को दे दी गई है, परंतु जब आजमगढ़ कार्यालय बात की गई तो बताया गया कि इसकी सूचना लखनऊ कार्यालय को दे दी गई है। इस प्रकार सभी अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालते रहे और इधर उपभोक्ता काफी परेशान हैं। मकर संक्रांति का पर्व नजदीक है ,खेती किसानी का कार्य भी जोरों पर चल रहा है और जिनका पैसा पोस्ट ऑफिस में है वह पैसा होते हुए भी अपनी आवश्यकताओं के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं । डाक सेवाएं ठप होने से हर तरफ लोग परेशान हाल नजर आ रहे हैं। बीते बृहस्पतिवार के दिन तो एक महिला जो पोस्ट ऑफिस से पैसा लेने आई थी सुबह से शाम तक इंतजार के बाद आंसू बहाते हुए अपने घर वापस हो गई। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के परमात्मा नंद सिंह डाक उपभोक्ताओं के साथ उप डाकपाल से मिले, परंतु वही रटा रटाया जवाब सूचना आगे दे दी गई है। लिखित और मौखिक दोनों तरह से कब तक व्यवस्था ठीक होती है। कुल मिलाकर डाक सेवा बाधित होने से सैकड़ों लोग प्रतिदिन हताश मायूस और व्यवस्था को कोसते हुए वापस जाने को मजबूर हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments