
नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का है प्रकरण
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईटहुआ चंदौली निवासी देवशरण कुशवाहा की पुत्री के साथ इसी गांव के दो लड़कों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की थी इस संदर्भ में सलेमपुर कोतवाली में देव शरण कुशवाहा की प्रार्थना पत्र पर प्रार्थना पत्र के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर दिया । इस मुकदमे की विवेचना कर रहे विवेचक पर देवशरण कुशवाहा ने गंभीर आरोप लगाते हुए विवेचक इजहार खान पर विरोधियों से लाभान्वित हो उचित कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया और ये भी कहा कि मैं दिव्यांग व्यक्ति हु मेरे द्वारा लगातार थाने कोतवाली के चक्कर लगाए जा रहे है । लेकिन विवेचक द्वारा कोई उचित कार्यवाही ना करते हुए मुझसे सुलह करने को कहा गया और मुझसे पैसे की भी मांग की गई । जब इस प्रकरण की सूचना पत्रकारों को हुई तो उन्होंने देव शरण कुशवाहा से संपर्क कर इनके समस्या को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चलाया जिसके बाद पुलिस महकमा अब जगा है और इस पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला को मिली है । क्षेत्राधिकारी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित विवेचक को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है और देवशरण कुशवाहा से भी मुलाकात कर पूरे प्रकरण को जाना है ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस