
सलेमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव पर मार पीट और आर्थिक नुकसान का आरोप
सलेमपुर /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर के मछली मण्डी के व्यवसायियों ने वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सलेमपुर श्रीराम यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए सलेमपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है ।वैसे नगर के मछली मण्डी को लेकर पहले भी कई बार कहा सुनी और नगर पंचायत द्वारा जबरन असुली का आरोप लगता रहा है ।
दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार राकेश कुमार पुत्र हरेंद्र प्रसाद निवासी मझौली राज थाना सलेमपुर मछली का व्यवसाय करते है इनकी दुकान सलेमपुर मछली मण्डी में है । साम लगभग 5 बजे के आस पास सलेमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मछली मण्डी पहुंचे और मछली मण्डी में व्यवसायियों से जगह खाली करने की बात करने लगे जिसपर मछली व्यवसायियों ने भी अपना पक्ष रखा और विरोध करने लगे । इस घटना का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है ।इस वायरल वीडियो की पुष्टि राष्ट्र की परम्परा नही करता है।
जिसपर नगर पंचायत अध्यक्ष नाराज हो गए और मझली व्यवसायियों के साथ नगर पंचायत कर्मचारियों ने मार पीट करना सुरु कर दिया और मछली व्यवसायियों का सामान भी उठा ले गए जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष और मछली व्यवसायियों के बीच तीखी बहस भी हुई मछली व्यवसायियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत के खिलाफ खूब नारे लगाए । पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में सुरेन्द्र प्रसाद,बिंदु प्रसाद,रविंद्र प्रसाद, गोलू ने अपने साथ मार पीट का आरोप लगाया है ।वही अन्य लोगो ने अपना तराजू और बठकरा के साथ मछली रखने के समान को भी साथ ले जाने की बात कही है ।जिसमे पुन्ना साहनी,रोहित कुमार,विकाश कुमार,रामकुमार शाह,उपेंद्र कुमार ,रवि कुमार,धनेश ,वीरेंद्र कुमार, रवि कुमार आदि ने अपना सामान उठा ले जाने की बात कही है वही इन का आरोप है की हमसे इस मंडी में दुकान लगाने का टैक्स लगातार लिया जाता रहा है।लेकिन हम सभी को नगर पंचायत द्वारा आए दिन परेशान किया जाता है तथा जबरन मानक विरुद्ध अधिक टैक्स भी लिया जाता है।
