Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोक निर्माण विभाग का प्रहरी ऐप अब भ्रष्टाचार का बन रहा जरिया-शरद

लोक निर्माण विभाग का प्रहरी ऐप अब भ्रष्टाचार का बन रहा जरिया-शरद

अध्यक्ष आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने की जांच की मांग

गोरखपुर (Rkpnews)l लोक निर्माण विभाग में पारदर्शी एवं स्वच्छ निविदा प्रक्रिया हेतु बनाया गया ई टेंडरिंग ऐप कर प्रहरी ऐप भ्रष्टाचार का जरिया बन गया है। नमूने के तौर पर मथुरा में ई टेंडरिंग ऐप प्रहरी ऐप में ठेकेदार के साथ साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वहां टेंडर भरने के बाद ठेकेदार की आईडी और पासवर्ड हैक कर उसे टेंडर से ही वंचित कर दिया गया। इसको लेकर आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने चिंता जताई है और प्रदेश के सभी लोक निर्माण विभाग के वृत्तीय खंडों में इस ऐप के दुरुपयोग की जांच की मांग की है।

आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह लोक निर्माण विभाग की विभागाध्यक्ष को भेजे गए पत्र भेजकर निविदा आमंत्रण के बाद किन किन तिथियों में कितनी बार लागिंग समेत अन्य बिंदु पर जांच कराने की मांग की है। समिति ने पत्र में यह भी लिखा है यह ऐप ठेकेदारों के साथ धांधली कर चहेतों को काम दिलाने का एक जरिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस ऐप द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments