
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नानपारा नगर में अज्ञात शव मिलने की खबर मिलने आस पड़ोस में हड़कंप मच गया और लोगों का हुज़ूम शव की शिनाख्त करने में लग गई जहां लावारिस लाश की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर जांच करने में जुट गई,घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला भंगहरन टोला में युकोलिप्टस के बाग़ में लावारिस शव पड़े होने की सूचना मिली जिसपर स्थानीय निवासी श्याम सुन्दर ने इसकी सूचना कोतवाली कों दी जहां मौके पर देखने पर प्रतीक हों रहा था की शव कों पड़े तीन चार दिन हों रहे थे साथ ही शरीर फूल गयी और चेहरे पर चीटिया रेंग रही थी तथा उसमे से दुर्गन्ध भी आने लगी थी शिनाख्त करने के लिये लोगों की भीड़ जुटने लगी पर कोई पहचान नहीं पा रहा था। किसी तरह शव की पहचान थाना मोतीपुर के रायबोझा निवासी संदीप कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र नान्हू राम की हुई । पुलिस द्वारा परिजनों कों सूचना दी गयी जिस पर मृतक के भाई ने कोतवाली कों तहरीर देते हुए कहा की शात मई कों मेरा भाई गायब हों गया जिसकी तलाश हम लोगों द्वारा की जा रही थी पुलिस द्वारा सूचना देने पर हम लोग पहुंच क़र अपने भाई की शिनाख्त की और ये भी बताया की मेरा भाई अधिक नशा करता था। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया की मृतक की शिनाख्त हों गयी हैं फॉरेन्सिक टीम की जांच करने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया हैं और मृतक के भाई रामकिशोर ने बताया की छोटा भाई शादी शुदा हैं और दो बेटे हैं ये घर पर ही रह क़र क़ृषि कार्य करता था जोकि शात मई कों सुबह बहराइच ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने के लिये निकला और इसका मोबाइल तकरीबन दोपहर के आस पास बंद हों गया जिसपर हत्या के सवाल पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा की ज़ब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ नहीं कह सकता हूँ रिपोर्ट आने के बाद ऐसा कुछ होता हैं तो आगे कार्यवाही के प्रार्थना पत्र दिया जायेगा।
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव