पुलिस ने शव को कब्जे लेकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सरायमीर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव के पास गुरूवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से मची सनसनी। सूचना पर पहुंची सरायमीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने में जुट गयी। युवती का शव मिलने की खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गयी। धीरे-धीरे काफी लोग मौके पर पहुंच गये, मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका की पहचान सपना पुत्री स्व0 जफनू निवासी ग्राम शिवाला थाना सरायमीर के रूप में किया। परिजनों ने बताया कि मृतिका की दिगामी हालत ठीक नहीं थी। वह अपने आप घर से निकलकर इधर उधर घूमती रहती थी, इस दौरान वह कब रेलवे ट्रैक पर पहुंच गयी और हादसा हो गया पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज