Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतुर्तीपार स्टेशन के पास अज्ञात शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी

तुर्तीपार स्टेशन के पास अज्ञात शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार की सुबह थाना क्षेत्र मईल के अन्तर्गत, तुर्तीपार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पश्चिमी किनारे पर बने चबुतरे पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैला हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह में तुर्तीपार रेलवे स्टेशन के चबूतरे पर अर्धनग्न अज्ञात व्यक्ति का शव कुछ लोगो द्वारा देखा गया, किन्तु धीरे धीरे काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, भीड़ में से कुछ लोगो द्वारा इसकी जानकारी मईल पुलिस को दी, सूचना पर पहुँची पुलिस शिनाख्त करने जुट गई, शव की पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। जबकि अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष बताया जा रहा है। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवरिया भेज दिया गया हैं , विधिक कार्यवाही जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments