Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअज्ञात व्यक्ति का शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी

अज्ञात व्यक्ति का शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार की सुबह 10:00 सिकंदरपुर बेल्थरा रोड मार्ग पर स्थित मालदा बाजार के बगल में नहर के अंदर एक 40 वर्षीय युवक का शव मिला। शव के मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान हर्नाटतार दायल पुर राजेश कुमार राय के द्वारा पुलिस चौकी मालदा पर सूचना दिया गया। सूचना पर पुलिस चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। पुलिस कर्मियों के द्वारा पुलिस चौकी पर युवक का शव रख करके पहचान करने का प्रयास किया गया, लेकिन देर शाम तक कोई पहचान नहीं हो पाई।युवक के शरीर पर एक शर्ट और स्वेटर है बगल में नमकीन और बिस्कुट का पैकेट रखा हुआ था। चौकी इंचार्ज मालदा शिव मूर्ति तिवारी के द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई को मुर्त रूप दिया जाएगा। धारा घटती बढ़ती रहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आधारित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments