Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवीसीपी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 15 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से...

वीसीपी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 15 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मऊ रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मन्सडी वीसीपी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 15 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचें पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सहित तीन थानों की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।मिली जानकारी के अनुसार कौशिक चौहान पुत्री जगधारी चौहान 15 वर्ष रानीपुर थाना क्षेत्र के मन्सडी गांव की निवासिनी थी, वह अपने ही गांव के वीसीपी इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी, रविवार की सुबह लगभग 10:00 बजे रानीपुर थाना क्षेत्र के मन्सडी स्थित वीसीपी इंग्लिश मीडियम स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्कूल प्रबंधक ऋषि पाल विश्वकर्मा के अनुसार रविवार सुबह लगभग 10 बजे विद्यालय खोला गया तो देखा कि वहां कमरे में एक छात्रा का शव पड़ा हुआ है, स्कूल प्रबंधक ने तुरंत इसकी जानकारी डायल 112 पर दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री तथा क्षेत्राधिकारी अजय विक्रम सिंह फॉरेंसिक टीम रानीपुर थाना प्रभारी प्रमोद सिंह सहित थाना सरायलखंसी एवं दक्षिण टोला की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी। मृतका तीन बहनो में दूसरी बहन थी कुल पांच भाई बहनो में तीसरी बहन थी, वही छात्रा की मौत का रहस्य बरकरार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments