December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अजगर मिलने से क्षेत्र में सनसनी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर के नादानघाट पर कुछ लोग मछली पकड़ने जा रहे थे इसी दौरान लोगों की नजर एक विशाल का है अजगर पर पड़ी जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है यह दूसरा मौका है जब नाडा और घाट पर अजगर मिला है इसके पहले भी एक बार एक अजगर सांप इस घाट पर देखा गया था जिसको वन विभाग को सूचना देने पर बन विभाग के लोग अपने साथ ले जा चुके है । इस अजगर को देखने के लिए स्थानीय लोगो की भिड़ लगी रही ।तो किसी ने इस अजगर के पूछ में रस्सी बांध दिया और रस्सी को एक खंभे से बांध दिया था ।इस अजगर के मिलने की सूचना वन विभाग दे दी गई है लेकिन देर साम तक वन विभाग के लोग मौके पर नही पहुंचे थे ।