सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर के नादानघाट पर कुछ लोग मछली पकड़ने जा रहे थे इसी दौरान लोगों की नजर एक विशाल का है अजगर पर पड़ी जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है यह दूसरा मौका है जब नाडा और घाट पर अजगर मिला है इसके पहले भी एक बार एक अजगर सांप इस घाट पर देखा गया था जिसको वन विभाग को सूचना देने पर बन विभाग के लोग अपने साथ ले जा चुके है । इस अजगर को देखने के लिए स्थानीय लोगो की भिड़ लगी रही ।तो किसी ने इस अजगर के पूछ में रस्सी बांध दिया और रस्सी को एक खंभे से बांध दिया था ।इस अजगर के मिलने की सूचना वन विभाग दे दी गई है लेकिन देर साम तक वन विभाग के लोग मौके पर नही पहुंचे थे ।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
आज की सबसे बड़ी चुनौती बढ़ता स्ट्रेस और डिप्रेशन
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़