सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर के नादानघाट पर कुछ लोग मछली पकड़ने जा रहे थे इसी दौरान लोगों की नजर एक विशाल का है अजगर पर पड़ी जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है यह दूसरा मौका है जब नाडा और घाट पर अजगर मिला है इसके पहले भी एक बार एक अजगर सांप इस घाट पर देखा गया था जिसको वन विभाग को सूचना देने पर बन विभाग के लोग अपने साथ ले जा चुके है । इस अजगर को देखने के लिए स्थानीय लोगो की भिड़ लगी रही ।तो किसी ने इस अजगर के पूछ में रस्सी बांध दिया और रस्सी को एक खंभे से बांध दिया था ।इस अजगर के मिलने की सूचना वन विभाग दे दी गई है लेकिन देर साम तक वन विभाग के लोग मौके पर नही पहुंचे थे ।
More Stories
अब कौन बताए-प्रियंका सौरभ
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम