

- बरहज थाना क्षेत्र के धौला पंडित की घटना
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बरहज थाना क्षेत्र के धौला पंडित गांव में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग पुरोहित की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव निवासी रामाशीष पांडेय के रूप में हुई है, जो घर पर अकेले रहते थे। स्थानीय लोगों ने सुबह जब उन्हें बाहर नहीं देखा तो आशंका के आधार पर घर में जाकर देखा, जहां उनका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।
जानकारी के अनुसार रामाशीष पांडेय के शरीर पर चाकू के कई घाव पाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि हत्या रात के समय की गई है। घटना की सूचना मिलते ही बरहज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने घर की तलाशी ली और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन मामले की जांच जारी है।
घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।