नकाबपोश हमलावरों ने बुजुर्ग की गला काटकर की बेरहमी से हत्या
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेशनल हाईवे पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू और कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना दोपहर के वक्त हुई जब साहबुब अली उर्फ छोटकऊ (50 वर्ष) पुत्र शाह मोहम्मद निवासी फुलवरिया, जुम्मे की नमाज अदा कर अपने घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक बुजुर्ग पर हमला कर दिया और कुल्हाड़ी से उनके गले पर वार किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना स्थल पर चाकू और कुल्हाड़ी बरामद हुई है। आसपास मौजूद लोग डर के कारण तत्काल पुलिस को सूचना नहीं दे सके।
यह भी पढ़ें – मेदांता की टीम ने दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
मृतक के पुत्र मोनू ने बताया कि उनके पिता पहले हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुके थे और दो वर्ष पूर्व जेल से रिहा होकर अपने गांव में किराने की दुकान चलाते थे।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मटेरा और नवाबगंज थानों की फोर्स भी बुलाई गई। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डी.पी. तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें – विद्यालय की लापरवाही से नौवीं के छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाई जांच की गुहार
एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों से तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वर्ष 2005 में मृतक ने अपने खालाजात भाई इंसान अली की हत्या की थी, जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। पुलिस अब घटना के हर पहलू की गहन जांच में जुटी है।