Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखरीद गांव के समीप बाग में मानव का हाथ व पैर मिलने...

खरीद गांव के समीप बाग में मानव का हाथ व पैर मिलने से सनसनी

हत्या कर अलग अलग स्थानों पर अंग फेंके जाने की आशंका

पोस्टमार्टम व डीएनए टेस्ट हेतु ले गई फॉरेंसिक टीम

सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

स्थानीय थानान्तर्गत खरीद गांव के समीप नदी घाट की तरफ जाने वाले रास्ते के बगल में स्थित एक बाग में पालीथिन में लिपटा मानव के दो हाथ व दो पैर मिलने से आसपास के गांवों के निवासियों में सनसनी फैल गई है।
सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने अंगों व मिले अन्य सामानों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम एवं डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है साथ ही ततपरता से जांच में जुट गई है पुलिस के साथ ही आसपास के ग्रामीणों का अंदाज है कि किसी की हत्या कर अलग अलग स्थानों पर अंग फेंक दिए गए हैं।जानकारी के अनुसार खरीद निवासी पूर्व प्रधान त्रिलोकी यादव के गांव के उत्तर तरफ स्थित बाग़ में एक महिला ने मानव के दो पैर व दो हाथ देखा।इस की जानकारी उक्त महिला ने त्रिलोकी यादव को दी जिस पर उन्होंने पुलिस को इस सम्बन्ध में खबर कर दिया।खबर पा कर मौके पर एडिशनल एस पी अनिल कुमार झा,सी ओ सिकन्दरपुर गौरव कुमार शर्मा सहित कई थानों की पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम पहुंच जांच में जुट गई है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सिकन्दरपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि खरीद गांव के त्रिलोकी यादव के बगीचे में पॉलिथीन में दो हाथ व दो पैर पत्ते से ढके हुए मिले अंग एवं पॉलीथिन में कहीं भी ब्लड नहीं लगा हुआ है बताया कि अंग को पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है इसके बाद ही कुछ पता चल सकेगा कि यह अंग पुरुष का है या महिला का। बताया कि वैसे अनुमान है कि अंग पुरुष का ही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments