Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशइंदारा में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

इंदारा में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

मऊ( राष्ट्र की परम्परा)l जिले के कोपागंज थाना के इंदारा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रेक से दस मीटर पर एक युवक लगभग 25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी। सूचना पर पहुँची जीआरपी मऊ ने शव को रेलवे सीमा से बाहर बताकर चली गई। शव मिलने बाद मचा हड़कंप।
कोपागंज थाना के इंदारा रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक से दस मीटर की दूरी पर राहगीरों ने देखा। सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पुलिस पहुँचकर युवक के शव को रेलवे सीमा से बाहर बता कर चली गई, जाने के बाद रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना अदरी चौकी प्रभारी को दिया। कोपागंज पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा काफी छानबीन के बाद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, देखने पर लग रहा है कि मांगने खाने वाला घुमन्तु विकलांग लग रहा है। काला शर्ट, लाल बनियान, लाल अंडरवियर, बाए पैर में काला धागा पहना हुआ है। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुँची। इस बाबत कोपागंज एसओ व एसओजी प्रभारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि शव कई दिनों पुराना लग रहा है। शव को 72 घंटे पोस्टमार्टम हाउस में रखकर पहचान कराने का प्रयास किया जाएगा। किसी को इसकी जानकारी मिले तो थाना कोपागंज से सम्पर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments