Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन नगर निगम के स्वच्छता चैंपियन बने

वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन नगर निगम के स्वच्छता चैंपियन बने

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन को उनके महानगर में साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने पर तथा महानगर को उच्च रैंकिंग दिलाने हेतु बुधवार को उपनगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर ने, उन्हें स्थानीय स्वच्छता चैंपियन नियुक्त किया।
इस अवसर पर उप नगर आयुक्त ने कहां की टूल किट के मानकों के अनुसार महानगर में साफ सफाई के प्रति जीरो टॉलरेंस सुरक्षित किया जाना है एवं महानगर को सौंदरीकरण के तहत गुड टू गेट बनाने का प्रयास निरंतर करते रहना है। नगर निगम द्वारा समय-समय पर आयोजित कराए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रमों में आपकी सहभागिता ज़रूरी है।
इस अवसर पर दुर्गेश श्रीवास्तव, बलवीर सिंह, सय्यद रेहान, सय्यद सैफ, आरिफ एडवोकेट, अमरनाथ जायसवाल, फ़िरोज़ आलम ने आदिल अमीन को स्वछता चैंपियन बनने पर बधाई दी।
इस अवसर पर आदिल अमीन ने कहा कि जो ज़िम्मेदारी हमको दी गयी है उसको हम पूरे दम खम के साथ पूरा करेंगे। हम गोरखपुर वासियों से अपील करते हैं कि वो भी इस शहर को साफ और सुंदर बनाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments