
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
कांग्रेस पार्टी को मंगलवार की सुबह एक बड़ा झटका लगा, जब करमौता गांव निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व प्रधान अजय कुमार राय का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। 65 वर्षीय श्री राय राजनीति के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी बेहद सक्रिय व लोकप्रिय चेहरा थे।
सुबह करीब 10 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि उनका शुगर लेवल बेहद बढ़ गया था और हार्टबीट असंतुलित होने लगी। परिजनों ने उन्हें त्वरित इलाज के लिए सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बलिया के प्रतिष्ठित अपूर्वा हॉस्पिटल (डॉ. संतोष कुमार) रेफर कर दिया। लेकिन अफसोस, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अजय राय अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके परिवार में तीन बेटियाँ और एक पुत्र हैं। वे अपने मृदु व्यवहार, सहज स्वभाव और मिलनसारिता के लिए पूरे इलाके में जाने जाते थे। उनके निधन से न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि क्षेत्र की जनता ने भी एक ईमानदार, लोकप्रिय और समर्पित जनसेवक को खो दिया है।
उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव व आसपास के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुँचने लगे हैं। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े तमाम लोग इस दुखद समाचार पर गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह असह्य पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार