Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री को पत्र भेज भर्ती प्रक्रिया बहाल कराने की मांग

मुख्यमंत्री को पत्र भेज भर्ती प्रक्रिया बहाल कराने की मांग

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान अहिरौली निवासी मंशा गुप्ता पत्नी चंद्रजीत गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेंजकर बीते वर्ष 2022 से मुख्य सेविका भर्ती प्रक्रिया में चल रहे स्थगन आदेश को बहाल कराने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में मुख्य सेविका पद की अभ्यर्थिनी मंशा, ने लिखा है कि पीईटी के आधार पर मुख्य सेविका पद के लिए 2693 भर्ती निकाली गई थी। जिसकी परीक्षा 24 सितंबर 2023 को यूपी ट्रिपल एससी द्वारा सम्पन्न कराईं थी। परंतु संविदा कर्मियों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय को गुमराह कर स्थगन आदेश ले लिया जिसकी वजह से परीक्षा परिणाम पर रोक लगा दी गई। उल्टा विभाग द्वारा अधियाचित 2693 पदों पर भर्ती न हो इसलिए स्थगन आदेश ले लिया जिसकी वजह से परीक्षा में शामिल 35000 हजार अभ्यर्थी एक वर्ष से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। मामले में उपरोक्त महिला अभ्यर्थी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक पत्र भेजकर भर्ती प्रक्रिया बहाल कराने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments