दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में जनपद के समस्त थानों के पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिर, मॉनीटरिंग सेल तथा माफिया सेल के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा समस्त पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिर को समय से न्यायालय पहुंचकर न्यायालय के आदेशों-निर्देशों का अनुपालन कराने व चुनाव से सम्बन्धित विचाराधीन मुकदमों व अन्य मुकदमों में समय से गवाहों के लिए सम्मन/वारण्ट भेजने और तामीलाशुदा सम्मन/वारण्ट को न्यायालय में समय से प्रस्तुत करने, महत्वपूर्ण मुकदमों जैसे- हत्या, पॉक्सो एक्ट या महिला सम्बन्धित मुकदमों, गोकशी, गोतस्करी, गैंगस्टर, मादक पदार्थों की तस्करी आदि मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर गवाहों को पेश करने व अधिक से अधिक मुकदमों में अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। फर्जी जमानतदारों को चिन्हित करने हेतु भी निर्देशित किया गया साथ ही मॉनिटरिंग सेल में पोर्टल पर फीड उन मुकदमों जिनमें आरोप पत्र लग चुका है, अति शीघ्र न्यायालय में दाखिल करने हेतु एवं पोर्टल पर फीड करे। जिन मुकदमों में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल है उनमें अतिशीघ्र आरोप तय करने हेतु एवं जिन मामलों में ट्रायल चल रहा है उनमें गवाही अति शीघ्र पूर्ण करा कर सजा कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि