कानूनी जानकारी से सशक्त होंगी महिलाएं- राकेश श्रीवास्तव
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक अभियोजन, महराजगंज तथा जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी.जी. कालेज के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं में जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में संयुक्त निदेशक अभियोजन राकेश श्रीवास्तव ,ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी संजय शुक्ला , सहायक अभियोजन अधिकारी अनूप कुमार सिंह महाविद्यालय की मिशन शक्ति की संयोजक डॉ नंदिता मिश्रा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा एवं भूगोल विभाग प्रभारी दिवाकर सिंह महिला थाना प्रभारी सहित उपस्थित रही। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सहायक अभियोजन अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने छात्रों को जागरुक करते हुए एनसी आरबीके के आंकड़ों के साथ यह बताने का प्रयास किया कि आज यदि महिलाएं जागरूक रहेगी तो तत्परता के साथ उन्हें पुलिस के साथ कानूनी सहायता भी सरकार द्वारा तत्काल उपलब्ध कराई जा रही है और इसके अंतर्गत प्रमुख प्रावधानों की विस्तार से चर्चा की जिसमें विशाखा दिशा निर्देश का स्कूल कॉलेज एवं कार्य स्थलों पर कैसे क्रियान्वयन हो बताया।
अतिथि अभियोजन अधिकारी संजय शुक्ला ने छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि भय मुक्त समाज में कानून उनके साथ खड़ा है उनको अपने साथ होने वाले किसी भी घटना को तत्काल सूचित करें उन्होंने डिजिटल एवं ऑनलाइन होने वाले अपराध से भी सावधान रहने व उसके बचाव के उपाय बताएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त निर्देशक अभियोजन राकेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में स्त्रियों को निडरता के लिए कानून की जानकारी व प्रक्रिया का ज्ञान आवश्यक है अभियोजन विभाग लगातार कालेज में इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है किंतु कानून का दुरुपयोग न हो ऐसी भी व्यवस्था होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में मिशन शक्ति की संयोजक डॉ नंदिता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में दिवाकर सिंह ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित छात्राओं, शिक्षकों का इस जागरूकता संगोष्ठी में सहभागिता करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर
राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगरपालिका सतर्क