बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जन नायक स्वर्गीय कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर सीएमएस सभागार गोमतीनगर में श्रद्धेय कल्याण सिंह स्मृति सेवा न्यास के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ के अलावा अन्य पड़ोसी जनपदों से भारी संख्या में राजनैतिक व सामाजिक संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने सहभाग कर स्वर्गीय कल्याण सिंह को कालजयी पुरुष बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर भारत को अखंड व मजबूत राष्ट्र बनाने का सामूहिक संकल्प लिया तथा शोषित , दलित व वंचित समाज के सर्वांगीण उत्थान की योजनाएं बनाई।
कल्याण सिंह स्मृति न्यास के ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ० संजय निषाद ने कहा की कल्याण सिंह का जीवन शोषित दलित व वंचित समाज के लिए समर्पित था वे दृढ़निश्चयी और मजबूत इरादों वाले पुरूष थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में कभी गलत विचारों और गलत लोगों से समझौता नही किया। राम मंदिर निर्माण में उनकी उपादेयता एवं प्रासंगिकता सम्पूर्ण सनातन समाज के लिए गौरवशाली इतिहास बन गया है, सनातन समाज सदैव बाबूजी का ऋणी रहेगा।
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य मिथलेश नंदनी शरण महाराज महन्त गुप्तारघाट अयोध्या ने कहा की श्रद्धेय कल्याण सिंह शलाका पुरुष थे जिन्होंने सनातन समाज पर आघात करने वाले विधर्मियों को पस्त करते हुए राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया इसके चलते आज हिन्दू समाज पूरे विश्व मे समवेत स्वर में उन्हें जन नायक मानता है।
कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री भाजपा अमर पाल मौर्य , पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया , वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र तिवारी आदि ने भी संबोधित कर कल्याण सिंह को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया।
अथितियों का स्वागत समाजसेवी कुमार संभव एडवोकेट समन्वयक राष्ट्रीय विचार अभियान अभिषेक गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष रूल ऑफ लॉ सोसायटी संजीव श्रीवास्तव अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध व समाजसेवी शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय ने किया।
आयोजक समाजसेवी प्रशांत भाटिया संयोजक सनातन सेवा स्मृति न्यास ने बताया की संगठन के तत्वावधान में जनहित कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी रणनीति बनाई गई है शीघ्र ही विद्यालय , महाविद्यालय व विश्विद्यालयों में परम् श्रधेय कल्याण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जीवनवृत्त चर्चा – परिचर्चा एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त