October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिंदी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l हिंदी दिवस के अवसर पर संत विनोबा पी जी कॉलेज, देवरिया के हिंदी विभाग द्वारा ” राष्ट्रीय एकता में हिंदी भाषा की भूमिका” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिवाकर प्रसाद तिवारी पूर्व प्राचार्य दीनानाथ राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया ने कहा कि हिंदी न केवल राष्ट्रीय भाषा बनेगी बल्कि वैश्विक भाषा बनने की और दृढ़ता से कदम बढ़ा चुकी है। भारतीय संस्कृति, सभ्यता, विकास , और भारतीयता की संपूर्णता में व्याख्या हिंदी भाषा में ही संभव है ।राष्ट्रीय एकता में इसकी भूमिका सदा ही बढ़ती जाएगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंध समिति के अध्यक्ष मकसूदन मिश्र ने कहा कि हिंदी की जड़े इतनी गहरी और मजबूत हैं और इसका शब्द कोष इतना समृद्ध है और व्यापक है कि वास्तव में राष्ट्रीयता की अभिव्यक्ति हिंदी भाषा में ही संभव है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने भी हिंदी भाषा के विकास पर प्रमुखता से प्रकाश डालते हुए कहा कि 1000 ई० के आसपास से साहित्य में स्थान प्राप्त हिंदी आज वैश्विक भाषा बनने की ओर अग्रसर है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2023-24 की हिंदी विषय की छात्रा एकता मणि त्रिपाठी को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए केवला केशव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुरस्कार में प्रमाण पत्र एवं ₹2500 नगद पारितोषिक प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर वाचस्पति द्विवेदी ‘वत्सल’ ने हिंदी दिवस के अवसर पर कविता पाठ कर राष्ट्रीय भावना को प्रबलता प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफ़ेसर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा हम सभी की गरिमा है और सबको अपनी गरिमा बनाए रखना चाहिए।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं अंतिमा राय द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत गीत पलक मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत, माल्यार्पण ,अंगवस्त्र एवं स्मृति – चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया । विषय प्रवर्तन एवं स्वागत भाषण डॉ राजेश कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुधांशु शुक्ला ने किया। अतिथियों का आभार ज्ञापन प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार राव ,अध्यक्ष , हिंदी विभाग द्वारा किया गया । डॉ० अवनीश राव ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की। इस अवसर पर डॉ० विवेक कुमार मिश्रा, डॉक्टर चंद्रेश बारी, डॉक्टर शगुफ्ता अफरोज, डॉक्टर उमेश दुबे ,डॉक्टर ऋचा मिश्रा, डॉक्टर रजनी तिवारी , डॉक्टर मनोज मिश्रा ,डॉक्टर मनोज सिंह यादव , डॉक्टर पुनीत सिंह , डॉक्टर सुजीत कुमार, डॉक्टर विद्यावती गुप्ता एवं अनिल कुमार सहित हिंदी विभाग के समस्त छात्राओं समस्त उपस्थित रहे। महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।