July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

कर्नलगंज गोंडा। (राष्ट्र की परम्परा)शनिवार को नगर कर्नलगंज से चंद दूरी पर गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित सनराइज गार्डेन हाल में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खण्ड शिक्षाधिकारी सीमा पांडेय ने व संचालन याकूब सिद्दीकी व प्रियंका त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अजय सिंह व सीडीओ गौरव कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके किया। सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय बरवलिया प्रथम की छात्राओं ने मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। उसके बाद छात्र छात्राओं ने अनेको मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुये विधायक अजय सिंह ने कहा कि सरकार कायाकल्प योजना को लेकर प्रतिबद्ध है। जो आज की आवश्यकता भी है, हम सबको मिलकर इसे आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मेरे सहयोग की आवश्यकता जहां भी हो अवगत कराएं तत्काल सहयोग मिलेगा। मगर सम्मान से कही भी समझौता नही किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों, ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापकों से अपने गांव के स्कूल का कायाकल्प कराने की अपील की। उन्होंने कहा तमाम विद्यालय ऐसे हैं जहां बाउंड्रीवाल नही बना है। जिससे अनेकों तरह की समस्याएं उतपन्न हो रही है। उन्होंने मनरेगा योजना से 6 फिट से अधिक ऊंची बाउंड्रीवाल बनवाने की बात कही। साथ ही कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों में दिसम्बर माह के अंत तक समस्त कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया। जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश सिंह, जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा विनोद जायसवाल, खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी, शिक्षक संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, मंत्री विपिन कुमार सिंह, आदर्श अध्यापक व ब्रांड एम्बेसडर रवि प्रताप सिंह, एसआरजी कमलेश पांडेय एआरपी अनुराग कुमार, कमलेश कुमार, आलोक दीक्षित, हरि प्रसाद यादव, एआरपी विमल दूबे आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अपने विचार रखे। ग्राम प्रधान वृहस्पति कुमार उर्फ चूरे दुबे, मुफ़ीस खां, दीनदयाल गोस्वामी, बाबूलाल, मान सिंह, मनोज पांडेय, आनन्द सिंह, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद सलमान सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान व शिक्षक मौजूद रहे।