Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहमारा संविधान-हमारा गौरव विषयक संगोष्ठी संपन्न

हमारा संविधान-हमारा गौरव विषयक संगोष्ठी संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। संविधान गौरव अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हमारा संविधान-हमारा गौरव विषयक संगोष्ठी संपन्न हुई। जिसका संचालन जिला महामंत्री दीपू सिंह ने किया। गोष्ठी का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।
मुख्य अतिथि महादेवा के पूर्व विधायक रवि सोनकर ने कहा कि हमारे देश के संविधान की विशेषताओं और उससे भारत की अखंडता और साथ ही सर्वसमाज के स्वाभिमान के साथ उनके हितों की सुरक्षा अक्षुण्ण है।
पूर्व विधायक ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा दिए गये संवैधानिक अधिकार के प्रदत्त अंतिम पायदान के व्यक्तियों से व्यावहारिक संबंध स्थापित कर उन्हें सभी जगह पर सहभागी बनाना चाहिए और उनके स्वाभिमान को प्रश्रय देने का काम करना चाहिए।
जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने संसद में प्रथम प्रवेश के समय ही संदेश दिया था कि हम रामायण की पूजा करते हैं, गीता की पूजा करते हैं और संविधान की भी पूजा करते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक गणेश पांडेय, जिला महामंत्री दीपू सिंह व अनिरूद्ध निषाद, अमर राय, जिलाउपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र, जिला संयोजक मन की बात गौरव निषाद, हैप्पी राय सहित सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी व मंडल कार्यक्रम संयोजक व सह संयोजक सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments