March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारत-म्यांमार रणनीतिक संबंध विषयक संगोष्ठी आयोजित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग ने “भारत-म्यांमार रणनीतिक संबंध” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि म्यांमार भारत का एक महत्वपूर्ण सहयोगी राष्ट्र है, लेकिन वर्तमान में चीन का बढ़ता प्रभाव और राजनीतिक अस्थिरता भारत की सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा रही है।संगोष्ठी में विभाग की शोध छात्रा प्रतिमा यादव ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने भारत-म्यांमार के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आर्थिक और राजनीतिक संबंधों का विस्तृत उल्लेख किया।इस अवसर पर प्रो. प्रदीप कुमार यादव, प्रो. सतीश चंद्र पांडेय, प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा, प्रो. श्रीनिवास मणि त्रिपाठी और अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे।