Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगामी लोकसभा चुनाव 2024 व त्योहार के दृष्टिगत सभागार में की गई...

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 व त्योहार के दृष्टिगत सभागार में की गई गोष्ठी

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी आयोजित की गयी। उक्त गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान स्थलों का निरीक्षण कर ले तथा सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक आयोजित करें। वर्तमान समय में प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके अनुपालन के क्रम में जनपद में गठित उड़नदस्ता टीम के साथ बड़ी विन्रम्रता के साथ कैमरा ऑन करके वाहनों की चेकिंग करें। जनपद में निर्वाचन संबन्धी ड्यूटी हेतु आगमन करने वाले अर्द्धसैनिक बलों/पुलिसकर्मियों के ठहरने हेतु चिन्हित कॉलेज/स्कूल/महाविद्यालय का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आगामी त्योहार होली व रमजान को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। उक्त गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments