July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सेल्फी विद अमृत सरोवर का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है जिसे 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित किया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी। अब इसे 192 से अधिक देशों में प्रति वर्ष मनाया जाता है। आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्रामसभा चांदपलिया में नवनिर्मित अमृतश्रोवर पर पृथ्वी दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अंगद यादव ने ग्राम ग्राम वासियों को संबोधित किया और पृथ्वी दिवस के महत्व के विषय में बताया यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जहां सेल्फी विद अमृतश्रोवर का स्टैंड लगाया गया,जहां पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान आदि ने सेल्फी ली। इस दौरान शशांक मिश्र,बीरबल गौण, उदय गुप्ता,लक्ष्मीकांत दुबे,रामप्रवेश यादव,रामनरेश यादव,लाल बहादुर,आदि लोग उपस्थित रहे ।