
वाहनों पर चस्पा किये मतदाता जागरूकता स्टीकर
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर सेल्फी प्वाईन्ट का शुभारम्भ किया तथा वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा कर आमजन से मतदान करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि सेल्फी प्वाईन्ट के उद्घाटन अवसर पर मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले युवा व नवीन मतदाताओं में काफी उत्सुकता देखने को मिली। डीएम, एसपी व सीडीओ को अपने बीच पाकर युवा व नवीन बालिका मतदाओं ने एक-एक कर जिले की शीर्ष महिला अधिकारियों के साथ सेल्फी शूट की।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस