स्व. रोशनी देवी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्व. रोशनी देवी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई

भलुअनी(राष्ट्र की परम्परा)l क्षेत्र के कुईया में स्व रोशनी देबी की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ उनके चित्र पर पुष्पांजलि अपिँत कर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके कायोँ पर प्रकाश डालते पुवँ क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम कुमार भारती ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने आदर्श सादगी व अच्छे गुणों के बदौलत समाज मे अपनी पहचान बनाता है, और उनके आदर्शो पर लोग चलने का प्रयास करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर चौहान ने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति अपने अतीत को बिना स्मरण किए हुए आगे नहीं बढ सकता है। इसलिए उनके बिचारों और पदचिन्हों को समाज में स्थापित करने मे मदद मिलता है। पुण्यतिथि में प्रतिभा सिंह, गुड्डी देवी,संगीता देवी, कुसुम, मनभावती देवी, सूरज, राजकपूर, शिवानन्द, दयालू, रामकिशुन, राजू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।