July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आत्मदाह का प्रयास विफल, घुघली पुलिस ने बचाई युवक की जान

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना अंतर्गत बेलवा टिकर पेट्रोल पंप के समीप एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिसे तत्परता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस ने विफल कर दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार, वाजिब अंसारी पुत्र मिन्हाज अंसारी, निवासी गड़हियां फाटक, तरयासुजान, जिला कुशीनगर, गुरुवार को बेलवा टिकर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही घुघली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली और उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है, उससे आत्मदाह के प्रयास के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है। युवक को सुरक्षित बचाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता को उजागर किया है। पुलिस ने एक अनमोल जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक को उचित परामर्श और सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है।