कुशीनगर।(राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश में बालिका खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर सब जूनियर बालिका हॉकी एवं जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिताओं के लिए चयन एवं ट्रायल प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने आवश्यक जानकारी साझा की है।
उन्होंने बताया कि आगामी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए खिलाड़ियों का चयन जिला एवं मंडल स्तर पर किया जाएगा। जिला स्तरीय चयन/ट्रायल 02 जनवरी 2026 को अपराह्न 02 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में आयोजित किया जाएगा। इसमें जनपद की पात्र बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगी।
जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों के लिए मंडलीय चयन/ट्रायल 03 जनवरी 2026 को गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा। सब जूनियर बालिका हॉकी का मंडलीय ट्रायल दोपहर 12 बजे बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में होगा, जबकि जूनियर बालिका कुश्ती का मंडलीय ट्रायल प्रातः 11 बजे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर में संपन्न कराया जाएगा।
चयन प्रक्रिया में सफल खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में जनपद व मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगी। सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता 07 से 12 जनवरी 2026 तक मेरठ में आयोजित होगी, वहीं जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 09 से 11 जनवरी 2026 तक आजमगढ़ में संपन्न होगी।
क्रीड़ा अधिकारी ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्याओं से अपील की है कि वे अपने विद्यालय व महाविद्यालय की पात्र बालिका खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर ट्रायल में अवश्य भेजें। चयन/ट्रायल में सम्मिलित होने के लिए आयु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड अथवा नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कुशीनगर में चयन प्रक्रिया शुरू
RELATED ARTICLES
