December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु जनपद के दो होनहार शूटिंग खिलाड़ियों का चयन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l भारतीय राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में भोपाल (मध्य प्रदेश) में दिनांक 12 से 19 जून तक आयोजित 20 वीं कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप (सीनियर वर्ग) हेतु वीर लोरिक स्पोटर््स स्टेडियम, बलिया के शूटिंग खेल के दो होनहार खिलाड़ी शास्वत गुप्ता एवं मुस्कान भट्ट का चयन उ0 प्र0 टीम में हुआ है। दोनो खिलाड़ी शूटिंग प्रशिक्षक रोहित भारद्वाज की देख-रेख में 2018 से नियमित अभ्यास करते हैं वर्तमान में शौकिया खिलाड़ी के रूप में जिला खेल कार्यालय, बलिया में पंजीकृत हैं। दोनो खिलाड़ी को प्रातः भोपाल हेतु रवाना हो गये हैं। स्टेट चैम्पियनशीप में बेहतरी प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त प्री स्टेट क्वालीफाई में 10 मी0 राइफल में आराफ अली एवं 10 मी0 पिस्टल में लक्ष्य सिंह लक्ष्य पर निशाना साध कर स्टेट के लिए क्वालीफाई किया है। दोनो ही खिलाड़ी स्टेडियम के नियमित छात्र हैं।