महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
श्रीराम शिक्षण संस्था द्वारा संचालित श्रीराम इन्स्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी ,पानीव के कुमारी नम्रता आप्पासो ननवरे (बी.एस.सी . ई .सी .एम .भाग -2) की छात्रा को पश्चिम विभागीय आंतरविद्यापीठस्तरीय खो- खो प्रतियोगिता के लिये चुना गया है।
यह प्रतियोगिता बनस्वरा ,राजस्थान में 16 से 19 दिसम्बर तक आयोजित की गयी है।छात्राओं की इस सफलता में क्रीडा शिक्षक सुखदेव घुले और संतोष वाघमोडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। छात्राओं के चयन पर संस्था के अध्यक्ष प्रकाश पाटील ,मार्गदर्शक लेखा पाटील ,उपाध्यक्ष करण पाटील ,सचिव डॉ .अभिषेक पाटील ,सहसचिव डॉ .समीर पवार ,विशेष कार्यकारी अधिकारी भाऊसो वनवे ,महाविद्यालय के विभागप्रमुख राजेंद्र डावकरे ने शुभकामनाएं दी है।
More Stories
मुरजी पटेल ने पानी समस्या को दूर करने के लिए शुरू किया भागीरथी प्रयास
हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ – हुसेन पठाण
फेरीवालों पर अन्याय के खिलाफ, रिपब्लिकन पार्टी का भीख मांगों आंदोलन