
बरहज (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में बरहज ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है, जिसमें कंपोजिट विद्यालय करायल उपाध्याय के दिव्यांशु गौतम पीएम श्री विद्यालय बारादीक्षित की सुप्रिया गिरी, मानस दीक्षित, शिवराज, संतोषी, रंजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय करायल शुक्ला के जाकिर अली, नितेश सागर, कंपोजिट विद्यालय बढ़या हरदो के आर्यन, चांदनी, कंपोजिट विद्यालय बड़कागांव के राजू भारती, कृतिका और पीएम श्री विद्यालय महेन के आदित्य प्रजापति व अंकुश ने इस परीक्षा में बाजी मारी है। बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने कहा है कि इन बच्चों के गुरुजनों के बेहतर शिक्षण कार्य व मेहनत का परिणाम है कि, यह बच्चे इस परीक्षा को उत्तीर्ण किए हैं ।वहीं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बरहज के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश चंद्र ने इस परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस परीक्षा में विद्यालयों के शिक्षक विनय सोनकर, विजय खरवार, गीता कुमारी, नौशाद अहमद, देवेंद्र सिंह, संजय कुमार, दिनेश यादव, शैलेंद्र सिंह, हृदेश दीक्षित, प्रवीण दीक्षित, यशवंत यादव, चित्रा सिंह, मनोज कुमार, रीना जायसवाल, शैलेंद्र केवट का विशेष योगदान रहा है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!