मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौनागढ़वा की खुली बैठक में विकास कार्यों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने के साथ ही आवास, राशन कार्ड, नजूल भूमि, किसान सम्मान निधि, विधवा, विकलांग आदि के लाभार्थियों का चयन कर प्रस्ताव पारित किया गया।
ग्राम प्रधान डॉक्टर जनार्दन कुशवाहा और ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार भारती ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ग्राम पंचायत सचिवालय के गांधी सभागार में ग्राम पंचायत की खुली बैठक हुई। नाली, खड़ंजा, आईसीसी, शुद्ध पेयजल, विधवा, विकलांग, पीएम सम्मान निधि, आवास के लाभार्थियों का चयन कर प्रस्ताव पारित किया गया।
खुली बैठक में पारस नाथ गौतम,लालचन, पारस नाथ, शंकर राजभर, व्यास राजभर, मुन्ना साहनी रामचंद्र, हरीश ठाकुर, रामछबीला, रामबदन, रामविलास, विजय, इनर, राजेंद्र चौहान, वादामी देवी, पनवा देवी आदि सदस्यों सहित ग्राम पंचायत के महिला-पुरुष मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती