Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोजगार मेले में 80 प्रतिभागियों का चयन

रोजगार मेले में 80 प्रतिभागियों का चयन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई०टी०आई० एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपराहन 03.00 बजे तक राजकीय आई०टी०आई० परिसर चकदही, खलीलाबाद, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, पशुपतिनाथ वायोटेक्नोलॉजी प्रा०लि० एवं युनिवर्सल सर्विसेस ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 186 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स में एरिया ऑफिसर के पद पर 33, पशुपतिनाथ पायोटेक्नोलॉजी प्रा०लि० में सेल्स मार्केटिंग के पद पर 26 एवं युनिवर्सल सर्विसेस में स्टोर इनचार्ज के पद पर 21 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस प्रकार उक्त रोजगार मेले में कुल 80 प्रतिभागियों का चयन हुयाl
उक्त रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० ब्रिजेश कुमार, प्लेसमेन्ट प्रभारी अमित रावत, संदीप गौड़, अभिषेक पाठक, जय सिंह सोनकर, नितेन्द्र सिंह एमजीएनएफ, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments