February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आतंक से अर्जित 53 करोड़ की संपत्ति जब्त कर, एसपी अनुराग आर्या ने तोड़ी 39 अपराधियों की कमर

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
जिले का प्रभार देख रहे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शासन की मंशा के अनुसार आतंक और भय का माहौल तैयार कर चिन्हित किए गए, जिले के 39 अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई 53 करोड़ की संपत्ति जब्त कराया। पुलिस अधीक्षक ने जिले के अपराध जगत में सक्रिय 1285 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की तो 13 नामचीन अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई कर, अपराध के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाने का सफल प्रयास किया। जनपद की पुलिस पूरे साल बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखा, आगे भी इस अभियान को जारी रखने की ओर एसपी जागरूक हैं, इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक ने अपनी हनक बरकरार रखते हुए, अपनी टीम के साथ बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले दर्जनों अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान, गिरफ्तार कर जनमानस को भय और दहशत के माहौल से राहत पहुंचाने का कार्य किया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक ने जिले में सक्रिय अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया है। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में मादक पदार्थ कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला कर इस काले कारोबार पर नकेल कसने का भी कार्य किया है। इस दौरान जिले में भारी मात्रा में अवैध शराब व गांजा की खेप भी बरामद की गई।
फिलहाल जिले में इस साल घटित हुई कुछ बड़ी आपराधिक घटनाओं के चलते जिला एवं पुलिस प्रशासन की भी किरकिरी हुई। इन घटनाओं पर नजर डालें तो बीते जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में टीईटी परीक्षा से पूर्व नकल माफियाओं के गंठजोड़ का खुलासा करते हुए, इसके मास्टरमाइंड सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें रामपुर जिले के भी लोग शामिल रहे। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह फरवरी माह में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार स्थित देशी शराब की सरकारी दुकान से बेची गई, जहरीली शराब के सेवन से दर्जन भर से ज्यादा लोग असमय काल के गाल में समा गए। जबकि पांच दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इस मामले में शराब दुकान के अनुज्ञापी रंगेश यादव एवं सपा के विधायक रमाकांत यादव समेत अन्य कई लोगों के नाम सामने आए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने नकली शराब व कफ सिरप की भारी खेप की बरामदगी करते हुए नकली फैक्ट्री का खुलासा किया। इस मामले में बाहुबली विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव समेत 14 लोग आरोपी बनाए गए हैं। सभी आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में निरुद्ध हैं। बीते नवंबर माह में अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव स्थित कुएं से कई टुकड़ों में विभक्त युवती की क्षत विक्षत शव बरामद किया गया। प्रेम प्रपंच के चलते हुई इस जघन्य घटना को अंजाम देने वाले कई आरोपी पकड़े गए।