December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आंखों देखी

अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा कल्याणपुर का प्राथमिक विद्यालय

दो साल पहले बनी बाउंड्री वॉल एक साल में ही ढहा गई

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गुलारिहा कल्यानपुर प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था हुई बाद हाल जहां पर कक्षा एक में 6 बच्चे हैं कक्षा दो में 18 बच्चे कक्षा तीन में 23 बच्चे कक्षा 4 में 34 कक्षा 5 में 23 बच्चे हैं विद्यालय में प्रधान इंचार्ज कमलेश कुमार सहायक अध्यापक मुलायम सिंह शिक्षामित्र मंजू देवी पोस्ट है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि कक्षा 4 व 5 के बच्चे नहीं सुना सकें राष्ट्रीय गान नहीं बता सकें देश के प्रधानमन्त्री का नाम। कक्षा 5 विद्यार्थी दुर्गेश कुमार सोनकर हफ्ते में कितने दिन होते हैं नहीं बता सका यह शिक्षा का भाव।
जहां एक तरफ सरकार शिक्षा को लेकर के विशेष ध्यान दे रही हैं, बच्चों के पढ़ाई से लेकर मध्याह्न भोजन तक व्यवस्था दे रही है वहीं कल्यानपुर प्राथमिक विद्यालय अपनी बदहाली व्यवस्था पर आंसू बहा रहा है।
न तो विद्यार्थीयो को विद्यालय जाने के लिए कोई आम रास्ता है और न ही विद्यालय में मुख्य द्वार है, शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था भी उचित नहीं है शौचालय व्यवस्था भी बत्तर है, विद्यालय की बाउंड्री वॉल दीवार भी एक साल से टूटीं पड़ी है छुट्टा मवेशी भी रात में डेरा डाल देते हैं, जिसपर कल्यानपुर विद्यालय के प्रधान इंचार्ज कमलेश कुमार से बात किया गया तो बताया की स्कूल की बाउंड्री वॉल लगभग दो साल पहले बनी थी जो एक साल बाद गिर गईं, और बाउंड्री वॉल न होने से तो विद्यालय में कोई भी कभी भी आ जा सकता है । बाउंड्री वॉल तो गिरी पड़ी ही है विद्यालय में विद्यालय में मैन गेट भी नहीं लगा है जिसके लिए उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत हो चुकी है लेकिन अभी तक रस्ते के लिए किसी ने ध्यान नहीं दिया है।
जिस पर ग्राम प्रधान अश्वनी वर्मा से बात की गई तो बताया कि विद्यालय के प्रांगण में जो यूकेलिप्टस के पेड़ होने के कारण से बाउंड्री वॉल की दीवार पेड़ के बाहर से उठानी पड़ी थी और हवा चलने से पेड़ के हिलने से बाउंड्री वॉल की दीवार गिर गई है।
बाकी विद्यालय को जाने वाले रास्ते के लिए विद्यालय के आसपास खेती किसानी करने वाले किसानों से बात चल रही है कुछ लोग रस्ता के लिए सहमति भी बन चुकी हैं।
इस विषय पर ब्लॉक नवाबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी से जब बात गई तो बताया की इस प्रकरण पर रिपोर्ट गई होगी बीडीओ साहब के पास वो ही इस को बनवायेंगे एवं रस्ता के लिए ग्राम पंचायत ही बनवाएगी इसके लिए ग्राम प्रधान के पास ही पैसा जाता है कायाकल्प को लेकर बाकी सारी रिपोर्ट भेज चुके हैं। इस क्रम में जब ब्लॉक नवाबगंज के खंड विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय से बात किया गया तो बताया कि जानकारी है और मैं सचिव व ए डि ओ पंचायत को भेज कर जानकारी करवाते है, जिस पर छात्रों ने कहा कि विद्यालय को रास्ता न होने के कारण बरसात में आने जाने में बड़ी परेशानी होती है।