रांची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। झारखंड विधानसभा सत्र को देखते हुए राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह सख्त कर दिया गया है। विधानसभा परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही सभी प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
एसएसपी ने विधानसभा परिसर में की ब्रीफिंग
एसएसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को विस्तृत निर्देश दिए। इस दौरान सिटी एसपी, एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने सुरक्षा जवानों को संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
विधानसभा परिसर की सुरक्षा मजबूत, परिसर के अंदर और बाहर बैरिकेडिंग, हर गेट पर चेकिंग की व्यवस्था, गश्ती दल की तैनाती, CCTV मॉनिटरिंग बढ़ाई गई
वीआईपी मूवमेंट पर विशेष सतर्कता
अधिकारियों ने कहा कि सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर में भी बढ़ी पुलिस की सक्रियता
विधानसभा के आसपास के इलाकों में भी पुलिस टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।
