Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतस्करी पर अकुंश लगाने मे सुरक्षा एजेंसियां हुई फेल

तस्करी पर अकुंश लगाने मे सुरक्षा एजेंसियां हुई फेल

थाना एव चौकी क्षेत्र मे पीकप व ट्रैक्टर टालियो पर लादकर तस्कर प्रतिबंधित गेहूँ को सीमावर्ती गावो के रास्ते साइकिल कैरिग के माध्यम से नेपाल भेजने मे जुटे, जिम्मेदार मौन

महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) परसामलिक थाना क्षेत्र का सबसे चर्चित नाका रेहरा एव सेवतरी के रास्ते इनदिनों गेहूं की तस्करी का कारोबार बहुत ही तेजी से चल रहा है। गेहूं तस्कर आस पास के क्षेत्रो से गेहूं की ढुलाई कर उसे सीमावर्ती गांव रेहरा एव सेवतरी पहुचाते है। फिर उसे साइकिल के माध्यम से रास्ता किलियर होने पर सभी गेहूं को नेपाल भेजकर तस्कर खूब मालामाल हो रहे है। वही कुछ लोगो ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की दिन रात चल रहे तस्करी के कारोबार से हम ग्रामीणों का गांव मे रहना सोना दुस्वार हो गया है। तस्करी के कारोबार मे सभी सुरक्षा एजेसियो की मिलीभगत होने के कारण गेहूं सहित हर वस्तुओ की तस्करी सीमावर्ती नाके के रास्ते जमकर हो रही है। विशेष सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दोनो नाको के रास्ते प्रतिदिन लगभग पांच ट्रको से उपर का गेहूं तस्करों द्वारा नेपाल भेजा जा रहा है। जिससे भारत सरकार के राज्स्व की जबरदस्त क्षति हो रहा है।

इस सन्दर्भ मे उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्रा ने बताया की गेहूँ तस्करी की सूचनाएं आ रही है। जल्द छापेमारी की कार्यवाही किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments