Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुशीनगर में धारा 163 निषेधाज्ञा लागू: ADM ने शांति और कानून व्यवस्था...

कुशीनगर में धारा 163 निषेधाज्ञा लागू: ADM ने शांति और कानून व्यवस्था हेतु जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)। आगामी त्योहारों और विभिन्न परीक्षाओं के मद्देनज़र जनपद में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) वैभव मिश्रा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह आदेश आगामी रक्षाबंधन, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, ईद ए मिलाद, दशहरा, बारावफात, अनंत चतुर्दशी, विश्वकर्मा पूजा, महाराजा अग्रसेन जयंती, महात्मा गांधी जयंती सहित विश्वविद्यालय/बोर्ड परीक्षाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं के शांतिपूर्ण संचालन को दृष्टिगत रखते हुए जारी किया गया है।
प्रमुख प्रतिबंध व निर्देश: कोई भी व्यक्ति सड़कों पर जाम नहीं लगाएगा, न ही दुकानों/ट्रैफिक को बाधित करेगा।पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध, कार्यालय, रेलवे व बस स्टेशन को छोड़कर।बिना अनुमति सभा, जुलूस, धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित। परंपरागत धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को छूट।परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध। ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक।परीक्षा में शस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाने की मनाही।किसी भी प्रकार के हथियार, पत्थर, तेजाब आदि ले जाने पर प्रतिबंध।आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक, भड़काऊ भाषण, सोशल मीडिया संदेशों पर कड़ी निगरानी।रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित, अन्य समय में अनुमति जरूरी।किसी भी नई धार्मिक परंपरा या रूट का उपयोग वर्जित, कार्यक्रम पारंपरिक रूप में ही होंगे।अफवाह फैलाने, जबरन चंदा वसूलने, कटिया कनेक्शन, अवैध लाल-नीली बत्ती, काली फिल्म वाले वाहन प्रतिबंधित। कोई भी व्यक्ति जबरन व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल-कॉलेज बंद नहीं करवा सकेगा।घृणा फैलाने वाले लेख, पुस्तिका, पर्चे आदि का प्रकाशन या वितरण पूर्णतः प्रतिबंधित।उल्लंघन पर कार्यवाही:इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-223 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।शांति व्यवस्था हेतु निर्देश:ADM ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें करने, फ्लैग मार्च आयोजित करने तथा विभिन्न धर्मों के प्रमुखों से संपर्क में रहते हुए शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments