बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l शहर में निवास करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत पंडित भगवान दीन मिश्र वैद्य, नवनिध लाल आर्य, साधू शरनलाल श्रीवास्तव, पंडित जगत नारायण दूबे, की अन्त्येष्टि स्थल त्रिमुहानी स्थित स्वर्ग धाम एवं मौलाना सलामत उल्ला बेग की क़ब्र छड़ें शाह तकिया निकट आजाद इण्टर कालेज जाकर पदरज संग्रह करते हुए उन्हें नमन किया गया तथा भावपूर्ण पुष्पांजलि, सुगंधित धूप दीप नैवेद्य अर्पित किए,इस अवसर पर श्रद्धेय पंडित भगवान दीन मिश्र वैद्य के सुपौत्र राजू मिश्रा और मरहूम मौलाना सलामत उल्ला बेग के पौत्र,जनाब मिर्जा तारिक बेग,साधूशरनलालश्रीवास्तवके सुपुत्र हनुमंत शरन श्रीवास्तव, पंडित जगत नारायण दूबे के नाती रमेश कुमार मिश्र ने बताया कि उपरोक्त पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी में 1932,1942 में पूज्य बापू के आवाहन पर भाग लिया था जिसके फलस्वरूप उन्हें कठोर मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी गईं थीं l कारावास की सजा भोगी थी अंग्रेजों ने जमीन और घर जब्त कर नीलाम कर दिया थाl सरकार की तरफ से हमें स्वतंत्रता सेनानी की कोई सुविधा नहीं मिली है और न ही हमारे आत्मीय भाइयों को हमें गौरव प्राप्त हुआ है की स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों के एकजुटता के प्रतीक प्रदेश कार्यवा महामंत्री रमेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान एवं उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षार्थ शहीदों/स्वतंत्रता सेनानियों के पद रज संग्रह अभियान में हमें सम्मान करते हुए हमारे पूर्वजों के पद रज संग्रह अभियान का अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर संगठन संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी, संगठन उपाध्यक्ष विशेश्वर नाथ अवस्थी कार्यवाहक अध्यक्ष भानु प्रताप द्विवेदी,अंगनू प्रसाद, ननकऊ, बदलूराम, सहित दर्जनों स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार एवं मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन