महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जगरनाथ पुर स्थित जारा साधन सहकारी समिति पर सचिव के एक सहयोगी द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक में खाद वितरण करने का क्षेत्रीय किसानो ने आरोप लगाते हुए एडीओ कोआपरेटिव को एक पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है। अपने शिकायती पत्र में किसानों ने लिखा है कि गुरुवार को जारा साधन सहकारी समिति पर खाद वितरण किया जा रहा था। खाद लेने के लिए किसान समिति पर पहुंचे लेकिन वहां खाद वितरण के लिए सचिव द्वारा तैनात किए गए व्यक्ति द्वारा एक बोरी यूरिया खाद की कीमत 266.50 रूपए निर्धारित होने के बावजूद 290 रूपए में दिया जा रहा था। सहकारी समिति जारा में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के अलावा मनमाने ढंग से अधिक मूल्य लेकर खाद वितरण किए जाने से आक्रोशित किसानों ने इस बावत एडीओ कोआपरेटिव धर्मेंद्र निषाद को एक लिखित शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है। शिकायती पत्र देने वालों में किसान रतन कुमार मिश्रा, मनिराम यादव, तवारक,रवि सिंह, प्रेम नारायण शर्मा, प्रेम लाल, रामनाथ यादव, प्रदीप कुमार, संतोष शुक्ला, प्रवीन पाण्डेय, दीपक आदि मौजूद रहे। इस संबंध में एडीओ कोआपरेटिव धर्मेंद्र निषाद ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
जनपद के सभी थानों के हिस्ट्रीशिटरों की कराई गई परेड, सभी को दी गई कड़ी हिदायत ।
सैनिकों के गांव पठानपट्टी के युवाओं ने उच्च शिक्षा आईआईटी व फिल्म जगत में बनाई गांव की पहचान संवारते भविष्य
धारदार हथियार से वार कर नदी के किनारे फेंका गया युवक, मौत