
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)07 अक्टूबर..न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर के निर्देश पर जिला जेल, बलरामपुर का निरीक्षण एवं जेल में विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । निरीक्षण के दौरान सचिव जिला प्राधिकरण बलरामपुर ज्ञानेन्द्र कुमार द्वारा जेल में निरुद्ध बन्दियों से उनकी समस्याओं को पूछा गया तथा जेल में निरुद्ध महिलाओं के अधिकारों हेतु जागरूकता शिविर के माध्यम से महिला बन्दियों को कानूनी जानकारी दी गयी। बन्दियों के पास अपने मामले के पैरवी हेतु अधिवक्ताओं की उपलब्धता/पैरवी के सम्बन्ध में भी पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी बन्दी के पास अपने मुकदमें के पैरवी हेतु अधिवक्ता न हो तो जेल अधीक्षक के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर को भेज सकते है।
जिला कारागार में स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल में भर्ती बन्दी मरीजों का हाल-चाल पूछा गया। फार्मेसी में रखी दवाओं के उपयोग की जानकारी ली गयी। बन्दी मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। किसी बन्दी द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गयी। उन्होंने कहा कि दिनांक 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2022 तक जेल लोक अदालत एवं दिनांक 09 नवम्बर से 11 नवम्बर, 2022 तक पैटी आपराधिक लोक अदालत तथा दिनंाक 12 नवम्बर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में निरुद्ध बन्दियों को जानकारी दी गई। उन्हांेने कहा कि छोटे-छोटे मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करा सकते है।
निरीक्षण के दौरान उपकारपाल, महिला सुरक्षाकर्मी एवं पैनल अधिवक्ता मुकेश सिंह उपिस्थत रहे।
संवाददाता बलरामपुर..
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा