Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसामान्य प्रेक्षक,जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रत्याशियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ईवीएम...

सामान्य प्रेक्षक,जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रत्याशियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ईवीएम व वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन

द्वितीय रैण्डमाईजेशन में बूथवार आवंटित हुए ईवीएम व वीवीपैट-जिला निर्वाचन अधिकारी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में एनआईसी सभागार में ईवीएम एवं वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन सामान्य प्रेक्षक हरबंस सिंह ब्रैस्कोन, जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार एवं समस्त प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।सामान्य प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराया गया कि ईवीएम को लेकर मन में कोई डाउट,जिज्ञासा हो तो वे पूछ ले।

सामान्य प्रेक्षक, रिटर्निग ऑफिसर सहित उपस्थित समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराया कि फर्स्ट रैण्डमाईजेशन के अन्तर्गत ईवीएम व वीवीपैट विधानसभावार एलॉट हो गये थे। जनपद के सभी विधानसभाओं के सापेक्ष बीयू, सीयू 24% और वीवीपीएटी 35% अतिरिक्त एलाट किए गए थे।

द्वितीय रैण्डमाईजेशन के बाद निर्धारित विधानसभा के बूथवार ईवीएम व वीवीपैट की ऑनलाईल सूची की प्रिन्ट आउट कापी पर सामान्य प्रेक्षक,जिला निर्वाचन अधिकारी व सभी प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं की प्रमाणित हस्ताक्षर है द्वितीय रैंडमाइजेशन के बाद ईवीएम पर कैंडिडेट का नाम और निशान आदि की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया के दौरान यदि ईवीएम के किसी मशीन में कोई दिक्कत/कमी/खराबी आती है तो तत्काल रिजर्व में से ही बदल दिया जाएगा।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी ने बहुत ही सरल व सहज शब्दों में ईवीएम व वीवीपैट के द्वितीय रैण्डमाईजेशन की प्रक्रिया को उपस्थित प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं को समझाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments