मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) प्रधानाचार्य अरुण यादव ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में सत्र 2025 (छ माह), सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) का द्वितीय चरण का चयन परिणाम घोषित किया गया है। चयन परिणाम के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश निम्नवत् है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाईट http://www.scvtup.in अथवा http://www.upvesd.gov.in/dte देखें। प्रथम चरण के प्रवेश की तिथि 19.07.2025 से 24.07.2025 तक (अवकाश सहित) निर्धारित है। अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर क्लिक करें, एवं अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि अंकित करें। यदि अभ्यर्थी का चयन हुआ है, तो उसका बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिंट यह प्राप्त कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके चयन की सूचना एसएमएस द्वारा भी दी जा रही है। चयन न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी। प्रवेशित अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति. समस्त मूल प्रमाण-पत्रों, अंक पत्रों की प्रति एवं उसकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित मऊ जनपद के राजकीय/निजी/पी०पी०पी० संस्थाओं के प्रधानाचार्यों / प्रबन्धकों से अन्तिम निर्धारित तिथि के पूर्व सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जॉच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश लें। अभ्यर्थी बुलावा पत्र में अंकित विवरण के अनुसार राजकीय एवं निजी संस्थान में प्रवेश के समय अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भाग लेने की स्थिति के अनुसार FREEZE (स्थिर) एवं FLOAT (विस्थापित) उपरोक्त दोनो विकल्पो में से किसी एक विकल्प का चयन करते हुए प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने नजदीकी राजकीय/पी०पी०पी०/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से सम्पर्क कर सकता है।
More Stories
दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात पुलिस देवरिया का अभियान, 134 वाहनों का ई-चालान, 2 सीज
सलेमपुर नगर पंचायत पर अवैध वसूली का आरोप
सहायक विकास अधिकारी पंचायत सेवा संघ का चुनाव सम्पन्न