November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साइलेंट किलर बन रहा मौसमी बदलाव- डॉ संजय सिंह

रानीपुर थाना व चकिया में हुआ स्वास्थ्य संवाद, 223 को मिली निःशुल्क दवाएं

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
तापमान में उतार चढ़ाव के साथ तेजी से बदलते मौसम साइलेंट किलर का काम कर रहे है। जिससे साँस व पाचन की समस्या के साथ हार्ट अटैक का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसमें बुजुर्गों से अधिक युवा चपेट में हैं। संतुलित खानपान के साथ तुरंत जाँच करना आवश्यक है। जाँच में देरी से खतरा बढ़ जाता है। डा संजय सिंह ने यह उदगार स्वास्थ्य संवाद में व्यक्त किया। रविवार को वह रानीपुर थाना व चकिया में आयोजित स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में बोल रहे थे। शिविर में 223 लोगों की जाँचकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। डा सिंह ने बताया कि इस मौसम में तमाम तरह के संक्रमण, मलेरिया, फाइलेरिया बुखार, जुकाम, दस्त, पेचिश, हैजा, कोलाइटिस, गठिया, जोड़ों में सूजन, हाई ब्लड प्रेशर, फुंसियां, दाद, खुजली जैसी कई बीमारियों का प्रभाव बढ़ जाता है। संतुलित भोजन के साथ तली-भुनी चीज़ो एवं सी फ़ूड से परहेज़ करना चाहिए। घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आस-पास बरसात का पानी इकट्ठा न होने दें। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने डा. संजय सिंह व शारदा नारायण वेलफेयर सोसायटी ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।