
किसानों व मजदूरों ने कहा की लिखित शासनादेश के बगैर धरना समाप्त नहीं होगा
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
खिरिया बाग में 159 वें दिन चल रहे धरने के स्थान पर मंगलवार को एसडीएम सगड़ी, पुलिस फोर्स के साथ पंहुचे, एसडीएम सगड़ी ने आंदोलनरत किसानों से धरना समाप्त करने को कहा, इस दौरान सीओ और कंधरापुर थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
आंदोलनरत किसानों व मजदूरों ने कहा की उन्हें लिखित शासनादेश दिया जाए की अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण की परियोजना रद्द कीया जा रहा है। किसानों ने कहा कि प्रशासन स्थगित करने की जो बात कर रहा है वह मौखिक है, जबकि कागजी दस्तावेजों में लगातार कहा जा रहा है की भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। जब शासन की मंशा अनुरूप सर्वे किया गया तो यह लिखकर देने में क्या दिक्कत है, की उस सर्वे को रद्द किया जाएगा और एयरपोर्ट का विस्तारीकरण नहीं किया जाएगा।इस पर एसडीएम ने गांव में विकास कार्यों की पुनर्बहाली की बात कही तो आंदोलनकारियों ने कहा की, गांव को बेहतर करने की परियोजनाओं को किसने रोका था, यह स्पष्ट करता है की शासन का यहां एयरपोर्ट बनाने की मंशा रहा है। किसानों ने कहा की जब आप पिछली बार कहे थे की एयरपोर्ट का विस्तारीकरण रद्द कर दिया गया है, तो उसे लिखित में देने में क्या दिक्कत है।
20 मार्च 1927 को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महाड़ आंदोलन को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा की उस दौर में पानी से वंचित किया जा रहा था और आज जमीन से वंचित करने की कोशिश की जा रही है।
धरने में रामनयन यादव, राजीव यादव, दुख हरन राम, राम कुमार, निशांत राज, नीलम, कुटबी, किस्मती ने उपजिलाधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखा।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’