Wednesday, October 15, 2025
Homeआजमगढ़एसडीएम सगड़ी ने किया नगरपालिका बिलरियागंज का औचक निरीक्षण

एसडीएम सगड़ी ने किया नगरपालिका बिलरियागंज का औचक निरीक्षण

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
मंगलवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी अनूप कुमार गुप्ता ने प्रातः काल 7:00 बजे नगरपालिका कार्यालय बिलरियागंज पहुंचकर औचक निरीक्षण किया,जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा वही अन्य कर्मचारी भी सकते में रहे ।उपजिलाधिकारी सगड़ी ने नगर पालिका कार्यालय में ई ओ प्रदीप कुमार और लिपिक मोहम्मद रफी उल्लाह तथा नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कोमल से मिलकर नगरपालिका के बारे में पूरी जानकारी ली तथा समस्याओं का निवारण कैसे होगा इस विषय पर भी चर्चा किया। इसके बाद उन्होंने बाहर निकल कर सड़कों पर साफ सफाई का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आप लोग प्लास्टिक या दोहरा पुकार खाकर सड़क पर थूकने वालों के ऊपर नजर रखें । आने वाले दिनों में एक मुनादी करवा दें कि लोग पान, गुटखा, पुकार खाकर सड़क न थूकें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
वही चेयरमैन प्रतिनिधि कोमल ने नगर की समस्या और समाधान का सुझाव दिया जिससे एसडीएम सगड़ी काफी प्रभावित हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments