गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शहर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्यों और रजिस्ट्री संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने की। बैठक में संबंधित कानूनगो लेखपाल को निर्देशित किया गया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं, ताकि आमजन को यातायात में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण कार्य शहर के विकास की प्राथमिकता में शामिल है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने और निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में रजिस्ट्री कार्यों की भी प्रगति पर चर्चा हुई। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्री से जुड़े मामलों में पारदर्शिता व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आम नागरिकों को अनावश्यक देरी या परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/advocates-neglect-their-duties-under-the-pretext-of-meetings-clients-are-getting-harassed/
कानूनगो व लेखपालों से कहा गया कि दोनों कार्यों की प्रगति की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एसडीएम ने भरोसा जताया कि तय समयसीमा में सड़क चौड़ीकरण और रजिस्ट्री कार्यों को पूर्ण कर शहरवासियों को राहत प्रदान की जाएगी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर/तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान, नायब तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी सम्बंधित कानूनगो लेखापाल मौजूद रहे।